Sapne Me potty Dekhna

Sapne Me Potty Dekhne Ka Kya Matlab Hota Hai

Sapne Me

ज्यादातर लोग सपनों पर विश्वास नहीं करते किंतु वहीं कुछ लोग इस पर विश्वास करते हैं। स्वप्न ज्योतिष शास्त्र भी इस दुनिया में मौजूद है जो सपनों के विशेषज्ञ हैं और वह हर प्रकार के सपनों के पीछे का अर्थ व संकेत बताने का दावा करते हैं।

कभी-कभी हमें इतनी गंदी चीजों का सपना आ जाता है कि नींद खुलते ही हमें लगता है कि यह सपना हमारे लिए अशुभ है पर ऐसा जरूरी नहीं होता जो सपना गंदा होता है तो उसका अर्थ, परिणाम व संकेत भी गंदा हो।

इस तरह आज के लेख में हम आपको सपने में लैट्रिन देखने से संबंधित सपनों के संकेत व मतलब बताएंगे। जैसे सपने में लैट्रिन देखना, सपने में लैट्रिन करते हुए देखना, सपने में पेशाब करना, टूटा हुआ टॉयलेट देखना, सपने में गंदा टॉयलेट देखना, बिस्तर पर लैट्रिन का सपना देखना, सपने में पॉटी निकल जाना, सपने में बच्चे को पॉटी करवाना आदि।

Sapne Me Potty Dekhna/Sapne Me Latrine Dekhna

अगर आप अपने सपने में पॉटी अथवा लैट्रिन अथवा मल देखते हैं तो इसे अशुभ सपना समझकर घबराने की जरूरत नहीं बल्कि यह तो आपके लिए एक शुभ संकेत है।

शास्त्र के अनुसार, सपने में लैट्रिन अथवा पॉटी देखना आपको निकट भविष्य में प्राप्त होने वाले सोने की वस्तु का संकेत है और अगर आपका कहीं धन रुका या फंसा हुआ है जैसे कि उधार के रूप में आपने किसी को दिया हुआ है पर अब तक वह वापस नहीं मिला है इस दौरान उस धन के प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाती है।

सुबह के समय यह सपना आना भविष्य में आपको अत्यधिक होने वाले धन प्राप्ति का इशारा है ऐसा सपना देखने वाले व्यक्ति को एक हफ्ते में इसका परिणाम मिलता है।

सपने में लट्रिन करते हुए देखना– Sapne Me Latrin Karte Hue Dekhna

सपने में खुद को लैट्रिन/पॉटी करते देखना एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है जो इस बात की ओर संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपका स्वास्थ्य उत्तम अथवा एकदम स्वस्थ होने वाला है और इसी के साथ आपको बहुत जल्द ही धन की प्राप्ति व लाभ हो सकता है।

इस सपने का एक अन्य मतलब यह होता है कि आने वाले समय में आपके बिजनेस में ग्रोथ होगी और आप प्रगति की राह पर चलेंगे जिससे आपको जीवन में खूब सारी तरक्की मिलेगी। यह आपके जीवन में आने वाली सुख-शांति को प्रकट करता है।

Check More Posts:

बिस्तर पर लेट्रिन का सपना देखना – Sapne Me Bistar Pe Latrine Karna

बहुत सारे लोगों के साथ ऐसा होता है कि वह सपने में खुद को पॉटी या पेशाब करते हुए देखते हैं और वास्तव में बिस्तर पर ही उनकी पॉटी या पेशाब छूट जाता है।

अगर आपको भी ऐसा सपना आया है तो इसे अशुभ सपना मत समझिए बल्कि यह भी एक अच्छा शुभ सपना है जिसका मतलब होता है कि आपका भाग्य जगने वाला है और आपको व्यवसाय/व्यापार या कारोबार में तरक्की, लाभ बहुत सारा धन मिलने वाला है जिससे आपके कारोबार का विस्तार भी होगा।

सपने में लैट्रिन साफ़ करते देखना – Sapne Me Latrin Saaf Krte Dekhna

ड्रीम एस्ट्रोलॉजी के अनुसार, अगर आप सपने में लैट्रिन साफ करते देखते हैं तो इस सपने को एक अशुभ यानी बुरा संकेत माना जाता है जो इस बात की ओर इशारा देता है कि आने वाले दिनों में आप की सामान्य जिंदगी में परेशानी उत्पन्न होने वाली है, आप जिस भी क्षेत्र में कार्यरत हैं उसमें अड़चन आने की संभावना है जिसके परिणाम में आपको आपने कार्य को सफलतापूर्वक करने में लंबा समय लग सकता है।

आपके प्रयास फिलहाल सफल नहीं होंगे और आप के कामों में बाधाएं आ सकती हैं। आपको इसके लिए अधिक परिश्रम करना होगा। किसी दूसरे को सपने में लैट्रिन साफ करते देखने का भी एकदम यही मतलब होता है।

सपने में गंदा टॉयलेट देखना – Sapne Me Ganda Toilet Dekhna

सपने में गंदा टॉयलेट दिखना इस बात का संकेत है कि जिस समस्या को आपको हल करने की आवश्यकता है अब वह हमेशा की तरह बिल्कुल भी आसान नहीं है इसलिए इसे हल करने के लिए सभी मुद्दों को सामने रखने का समय आ चुका है और इसे फिर से छिपाने का समय नहीं है।

यक्ष आपके भविष्य के लिए एक चिंताजनक विषय है। ऐसे में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए इसमें लंबा समय लग सकता है पर शांति प्राप्ति के लिए यह जरूरी है।

इसके अलावा यह सपना आपके लिए चेतावनी का संकेत देता है कि आने वाले दिनों में लोग आपकी बातों का बुरा मान सकते हैं। यानी आप अपने मुंह से ऐसे शब्दों का प्रयोग करेंगे जिनसे लोगों को आपसे चिढ़ होगी। इसलिए किसी को कुछ बोलने से पहले आपको सोच-विचार कर लेना चाहिए।

टूटा हुआ टॉयलेट दिखाई देना – Sapne Mein Tuta Hua Toilet Dhekhna

सपने में टूटा हुआ टॉयलेट देखना यह सुझाव देता है कि आपको अपने विचारों पर नियंत्रण रखना चाहिए। यह सपना बताता है कि आप वर्तमान में फालतू चीजों व नकारात्मक विचारों से अपना मन खराब कर रहे हैं।

आप उन बातों पर विचार कर रहे हैं जो आपके लिए किसी काम की नहीं ना ही आपका उनसे कोई वास्ता है।

सपने में पॉटी निकल जाना – Sapne Me Potty Nikal jana

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में पॉटी/लैट्रिन निकल जाना भी एक बहुत अच्छा व सकारात्मक सपना माना जाता है जो इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले कुछ दिनों में ही आपको धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है और अपने कारोबार या व्यवसाय में आपको तरक्की भी मिलने के आसार हैं।

यदि आपको सपने में पॉटी छूट जाने या निकल जाने का सपना आता है तो यह आपके लिए एक शुभ संकेत है।

सपने में बच्चे को पॉटी करवाना – Sapne Me Bacche Ko Potty Karvana

सपने में किसी बच्चे को पॉटी करते देखना या करवाना एक खराब सपना माना जाता है जिसका मतलब है कि आपको आने वाले दिनों में धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना है और कहीं भी पैसे खर्च करने से पहले भलीभाँति सोच-विचार करें।

किसी को उधार पैसे गलती से भी ना दें क्योंकि वह पैसे आपको वापस नहीं मिलने वाले। यह सपना आर्थिक के साथ ही स्वास्थ्य नुकसान को भी दर्शाता है इसलिए अपने परिजनों की सेहत व स्वास्थ्य का ध्यान रखें। ऐसे सपने से बचने के लिए उपाय के तौर पर आपको चींटी को आटा डालना चाहिए।

टॉयलेट में भरी हुई पॉटी देखना – Toilet Me Bhari Hue Potty Dekhna

सपने में पॉटी से भरा हुआ टॉयलेट देखना भी एक बहुत अच्छा सपना माना जाता है जिसका अर्थ है कि आपके आने वाले जीवन में ढेर सारे धन की आगमन होने वाला है और आपका जीवन सुखी व समृद्ध होगा।

सपने में किसी दूसरे की पॉटी/लट्रिैन देखना-Sapne Me Letrin Dekhna

यदि आप अपने सपने में किसी अन्य व्यक्ति को पोटी/लैट्रिन करते देखते हैं तो यह इस बात का इशारा है कि आने वाले समय में आपको अनेकों तरह के लाभ मिलने वाले हैं लेकिन आपको धन बचाने की आवश्यकता है क्योंकि निकट भविष्य में आपको घाटा झेलना पड़ सकता है इसलिए धन बचाने का संचय करने का अधिक प्रयास करें।

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना बहुत लाभ देने का संकेत देता है। यह भविष्य में होने वाली आपकी प्रगति और उन्नति को भी दर्शाता है।

Frequently Asked Questions

प्रश्न 1 – सपने में पैर में मल लगना?

सपने में पैर में मल लगना या फिर मल में पैर रखना एक शुभ सपना माना जाता है जो यह बताने का प्रयास करता है कि आपके जीवन में धन वर्षा होने वाली है यानी आपको जल्द ही धन प्राप्ति होगी। इसी तरह शरीर के किसी भी अंग पर मल लगने का सपना आना भी एक शुभ संकेत होता है जो होने वाली धन प्राप्ति का प्रतीक है।

प्रश्न 2 – मूत्र के साथ मल त्याग करते हुए देखना?

सपने में मूत्र के साथ मल त्याग करना इस बात को जाहिर करता है कि आप अपने धन का उपयोग जरा भी सोच-समझकर नहीं करते हैं जिसके कारण भविष्य में आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है इसलिए आपको अपने पैसों का इस्तेमाल बहुत ही सोच-विचारकर व सही जगह पर करना चाहिए।

प्रश्न 3 – सपने में पेशाब करना देखना?

सपने में पेशाब करना भी एक शुभ संकेत माना जाता है जो बताता है कि आपके आर्थिक संकट के दिन का अंत होने वाला है और साथ ही आप पर आने वाले सभी संकट का खात्मा हो चुका है। इसका संकेत यह भी है कि आपको धन लाभ मिलने वाला है।

प्रश्न 4 – सपने में अपने पैंट में लैट्रिन होना?

किसी-किसी को पैंट में लैट्रिन हो जाने का सपना भी आता है जो अच्छा संकेत नहीं माना जाता है इससे पता चलता है कि आप में जो कमियां हैं वह किसी और को मत बताइए क्योंकि इन कमियों को जानने के कारण लोग आपका मजाक उड़ाएंगे और आप पर हँसेंगे।

यह इस बात को भी बताने का प्रयास करता है कि आप अपनी गलत आदतों को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं आपको इससे जल्द छुटकारा पा लेना चाहिए।

Final Words

यह सभी जानकारियां स्वप्न शास्त्रों व मान्यताओं पर आधारित है हम व्यक्तिगत रूप से इनका कोई दावा नहीं करते। उम्मीद करती हूं आपको आज की यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप comment box के जरिए हमसे पूछ सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपको आज की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ share करें और ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Also Read: Sapne में Madhumakhi Dekhna