Sapne Me Police Dekhna In Hindi

Sapne Me Police Dekhna In Hindi

Sapne Me

सपने में पुलिस को देखना उन लोगों के लिए शुभ संकेत हैं जो समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं और जो हमेशा अच्छे कामों में सक्रिय होतें हैं। जो हर वक्त अपने प्रिय जनों के प्रति मन में चिंता और प्रेम रखते हैं।

गैर कानूनी कामों को अंजाम देने वाले या बुरे कामों को अंजाम देने वाले इंसान के सपने में पुलिस आये तो उसको यह चेतावनी समझनी होगी। 

दोस्तों हर किसिको अक्सर बुरे सपने आया करतें हैं,या किसिको आते हैं. वैसे तो सपने देखना इंसान की फ़ितरत हैं। और साथ ही डर इंसान के मन पर घूमता साया हैं इसीलिए आये हुए सपने का मतलब ढूंढना उसे जरुरी लगता हैं।

जैसा की हम सब जानते हैं की पुलिस समाज के रक्षक हैं। वह समाज का एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं जिसके होने से समाज में रहने वाले हर प्रकार के व्यक्ति की सेवा में तत्पर होते हैं।इसलिए उन्हें समाज का रक्षक के नाम से जाना जाता हैं।

बुरे के साथ बुरा और न्याय का साथ देना यहीं सच्चे पुलिस कर्मी की पहचान होती हैं।मगर कभी किसीने पुलिस को सपने में देखा तो कई बार घबरा जाते हैं।कई बार उनको लगता हैं

की पुलिस का सपने में आना मतलब अपने ऊपर किसी मुसीबत के आने का संकेत हैं। या फिर वह सोचने लगते हैं की पुलिस का सपने में आना किस प्रकार की घटना का अंदेशा दे रहा हैं?

इन सारे सवालों के जवाब हम इस लेख में जानेंगे..

सपने में पुलिस को देखना- Sapne Me Police Dekhna

तो हम बता दें की सपने में पुलिस को देखना इसके कई मायने हो सकते हैं।जैसे की अगर कोई व्यक्ति गलत काम करती हैं और उसे पुलिस सपने में देखते हैं

तो यहीं सोचता हैं की पुलिस का सपने में आना मुसीबत को बढ़ावा देगा।ऐसे लोग असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देतें हैं.दूसरी ओर समाज में ओधा रखने वाले व्यक्ति के सपने में पुलिस आये तो वह सोचता हैं की पुलिस ने उनकी मदत की हैं।

 अगर आपके सपने में पुलिस सिर्फ खड़े हैं इसका मतलब हैं की यह आभास की आगे जाकर आपके साथ कोई अच्छी चीज होने वाली हैं।अगर आपने पुलिस को सिर्फ देखा हैं तो यह दर्शाता हैं की ना आपने ना पुलिस के कुछ किया हैं।

इसकी वजह से आपको अंदेशा मिल सकता हैं की भविष्य में अच्छी या बुरी चीज हो सकती हैं।

सपने में पुलिस का अरेस्ट करना- Sapne Me Police Ko Arrest Karna

लोगों को कई बार सपने आते हैं की पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया हैं। इसके वजह से उनको डर भी लगता हैं मगर हम बता दें की इसका मतलब यह हैं की, आप अभी अपनी जिंदगी में किसी वजह से परेशान हैं जिसका हल आपको मिल नहीं रहा हैं।

Sapne Me Police Ko Arrest Karna

और जो भी चीज आपको परेशान कर रही हैं उसे ठीक करने के लिए आपको बहुत ही शांति और संयम से फैसले लेने होंगे। 

जो भी तकलीफ या मुसीबत से आपको परेशानी हैं वह बिलकुल कम समय के लिए आपके जीवन में आई है। लेकिन इसने आपको बहुत परेशान कर दिया है, तो इस बात का हल यहीं हैं की आप शांति से उस बात का चिंतन करें और उस परेशानी को हल करने के बारे में शांति से सोचें।

सपने में पुलिस से बचकर भागना- Sapne Me Police Se Bachkar Bagna

दोस्तों कई बार लोग खुद को पुलिस से बचकर भागते देखते हैं और डर जाते हैं। मगर हम बता दें की, अगर आप सपने में पुलिस से बचकर भागते हैं तो इसका मतलब बहुतही अच्छा हैं।

आप बहुत मेहनती व्यक्ति हैं मगर अपने काम का उचित फल आपको नहीं मिल रहा। बहुत वक्त से आपके बड़े और जरुरी कम अटके हुए हैं और इसकी वजह से आप परेशान हैं।

तो सपने में पुलिस से बचकर भागना दर्शाता हैं की, आपका बहुत देर से अटका हुआ कम जल्द ही पूरा होने वाला हैं।इसका मतलब की आपकी परेशानिया घटने लगेंगी। जिससे आपको खुशियाँ मिलेंगी।

Also Read: Sapne Me Chuha Dekhna In Hindi

सपने में पुलिस से दोस्ती करना- Sapne Me Police Se Dosti Karna

वैसे तो पुलिस सभी के दोस्त होतें हैं। मगर आपके सपने में पुलिस हात मिला रहें हैं या उनसे अच्छी तरस से बात कर रहे हैं तो इसका मतलब हैं की आपकी परेशानी और मुसीबतों का अंत नजदीक आ रहा हैं और आपका अच्छा वक्त शुरू होने वाला हैं। इसलिए अगर आपके सपने में आपकी पुलिस से दोस्ती होती हैं तो यह बड़ा अच्छा संकेत हैं।

सपने में पुलिस का घर आना- Sapne Me Police ka Ghar Aana

Sapne Me Police ka Ghar Aana

लोगों को पुलिस का घर आना वैसे तो पसंद नहीं होता क्यूंकि सब यहीं सोचते हैं की पुलिस का घर आना मतलब बड़ी मुसीबत को दावत देना। मगर अपने कभी सपने में पुलिस को घर आते देखा तो इसका मतलब होता हैं

की आप जो कुछ भी अनुचित काम कर रहें हैं उसे तुरंत बंद कर दें इससे आने वाली मुसीबत टल जाएगी। पुलिस का घर आना दर्शाता हैं की आपको सतर्क रहना हैं।

अगर पुलिस जबरदस्ती आपको पकड़ लेती हैं तो यह सपना दर्शाता हैं की आपके घर में कोई लम्बे समय से बीमार हैं तो उसको उन तकलीफो से राहत मिलेगी।

सपने में महिला पुलिस को देखना- Sapne Me Mahila Police Ko Dekhna

सपने में महिला पुलिस का आना बताता हैं की आपका अपनी प्रिय व्यक्ति या जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता हैं। इससे रिश्तो में खटास आ सकती हैं।

इसलिए आपको अपनी बात करने का लहजा संभालना होगा। आपको कोई भी ऐसी चीज नहीं बोलनी हैं जिससे बात बढ़े। आपको बस शांति और संयम रखने की आवश्यकता हैं।

सपने में पुलिस को चालान काटते हुए देखना- Sapne Me Police Ko Challan Katte Hue Dekhna

आपको आने वाले दिनों में अपना वाहन सावधानी से चलाना चाहिए खुद पर संयम रखें और अपनी बोली को शांत रखें।

सपने में पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाते हुए देखना- Sapne Me Police Me Report Likhwate Hue Dekhna

सपने में खुद को पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखावते देखतें हैं और उस वक्त कोई आपकी दखल नहीं ले रहा हैं तो यह सपना आपको संकेत दें रहा हैं की, आपके आसपास कुछ ऐसे लोग हैं जो आपको अपनी राह को भटकाने की कोशिश कर रहें हैं।

तो आपको ऐसे लोगों को पहचान उनसे दुरी बनाये रखनी हैं। 

Check Here: Sapne Me Gobar Dekhne Ka Matlab In Hindi

सपने में खुद को जेल की सलाखों के पीछे देखना– Sapne Me Khud Ko Jail Ki Salakho Ke Piche Dekhna

सपने में पुलिस देखना या सपने में पुलिस स्टेशन देखने का मतलब यह होता है कि आपके अटके हुए काम को पूरा होने के लिए बहुत जल्द ही रह मिलने वाली है और आपका अच्छा वक्त बहुत जल्दी शुरू  होने वाला है।

और इसका मतलब यह है कि आपके आने वाले समय में कोई शुभ समाचार आपको मिलने वाला है।

Frequently Asked Questions

प्रश्‍न 1 – सपने में पुलिस आपको खोजता है?

यह बात दर्शाती हैं की, आप अपने परिवार की प्रतिष्ठा और मान सम्मान को लेकर बहुत चिंतित है और आपको ऐसा कदम नहीं उठाना चाहते हैं। जिसकी वजह से आपके परिवार के सम्मान में कोई कमी आए।

प्रश्‍न 2 – सपने में पुलिस बल देखना 

 ये सपना बुरे कामों के प्रती आपको सचेत करने का काम करता है। तो यह सपना आपको सतर्क रहने का इशारा करता हैं। 

प्रश्‍न 3 –सपने में पुलिस को भ्रष्टाचार करते हुए देखना 

यह सपना अशुभ माना जाता है। यदि आप एक सपने में एक पुलिस अधिकारी को पैसा देते हैं, अर्थात आप रिश्वत देते हैं, तो यह सपना आपके नकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाता है। आप अपनी जिम्मेदारी के प्रति लापरवाह हैं।

प्रश्न 4 – सपने में पुलिस का सहयोग न मिलना 

आप सपने में देखते हैं। कि आप पुलिस को मदद के लिए बुला रहे हैं। लेकिन पुलिस आपका साथ नहीं दे रही है। तो यह आपके लिए एक अशुभ सपना है।

आपको वास्तविक जीवन में भी किसी से विश्वासघात मिल सकता हैं। आपके काम में रुकावटें आ सकती हैं

Read More: Sapne Me Barish Dekhna In Hindi