Sapne Mai Potty Dekhna In Hindi | सपने में पॉटी दिखने का मतलब

Sapne Mai Potty Dekhna In Hindi | शुभ या अशुभ?

Sapne Me

स्वप्नशास्त्र में लिखा है और जीस मत को विद्वान मानते हैं उसके हिसाब से सपने में पोटी को देखने का मतलब होता है आर्थिक स्थिति मजबूत होने के संकेत यानी की आपके पास धन आएगा जैसे भी आई लेकिन आएगा यदि आप आर्थिक संकट देख रहे हैं पैसे की कमी है धन आता नहीं तो ये समस्याएँ दूर होगी ।

इसके अलावा यदि आपका धन अटका हुआ है कहीं पर तो उसके मिलने की संभावना पूरी पूरी बढ़ जाएगी।

सपनों में पॉटी देखना शुभ होता है या आशुभ?

 यदि आपके सपने में आपको पोटी दिखाई देती  है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना आपके लिए शुभ सपना माना गया है  इसका अर्थ यह होता है की आपके आर्थिक तंगी चल रही है तो आर्थिक तंगी दूर होगी और आने वाले समय में आपको धन लाभ होगा। इसका दूसरा अर्थ ये भी होता है की आपका जो धन है, कहीं अटका हुआ है तो वह धन आपको प्राप्त होगा।

स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना आता है तो इसका अर्थ यह होता है की आपको नई ऑपर्च्युनिटी जल्दी  मिलेगी जिससे आप अपना करियर बना सकें, अच्छा मुकाम बना सके और आप अपने लाइफ में सक्सेस पा सकें, आपको ऐसी ऑपर्च्युनिटीज मिलेगी।

बस! आपको ये करना है की जब भी आपको ऐसा सपना आये आप पूरी तरह से तैयार रहिये की कभी भी कोई भी छोटे से छोटा  क्यों ना हो आपको मौका मिले उसको कभी मत छोड़ना।

आपको उस मौकों पर हमेशा डटकर खड़े रहना है और सफल आप होएंगे ही आपको पता ही है।  आपको हमेशा कोई भी मौका मिले आपको उस पर टीके रहना है।

सपनों में पॉटी करते हुए देखना

Sapne Mai Potty Dekhna In Hindi | सपने में पॉटी दिखने का मतलब

अधिक पढ़ें:Sapne Me Sona Dekhna

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह  एक बहुत कीमती सपना होता है जो कि जीवन में घटित होने वाले बहुत सी कीमती बातों की ओर ही संकेत करता है, जिसमें आपको बहुत सा धन लाभ हो सकता है।

अगर कोई सपने में खुद को या किसी ओर को  पोती करते हुए देखता है तो ये सपना इसी बात की ओर इशारा करता है कि आपके जीवन में नई सफलताएं आने के लिए बस तैयार ही है, लेकिन उससे पहले आपको उन पुराने ख्यालों और सोच विचारों को छोड़ना होगा। जो अब आपके किसी काम के नहीं हैं। Sapne Mai Potty Dekhna In Hindi

मतलब आपको अपने पास्त (past) से बाहर निकलना होगा और भविष्य की योजनाएं बनानी होगी। तभी आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी क्योंकि लेट्रिन या पोटी वहीं वेस्ट पदार्थ होते हैं जिनकी हमारी बॉडी को जरूरत नहीं होती।

ठीक इसी संकेत कों यह नेचर इसी तरह से  सपने के  माध्यम से हमें इशारा करती है कि कुछ विचार हमारे दिमाग में बहुत गहरे से बैठे हुए हैं, जिनको अब हमें जाने देना चाहिए क्युकी  उनकी अब हमें जरूरत नहीं होती। तभी किसी को इस तरह के सपने दिखाई देते हैं ।

लैट्रिन लग जाना जैसा सपना देखना

यदि आपका सपने में ऐसा दिखाई देता है की आप बहुत ही परेशान हैं क्योंकि आपको पोटी लगी हुई है, आपको डायरिया हो रहा है बार बार आप लैटिन जा रहे हैं। ऐसा सपना आपको दिखाई दे रहा है और आप बहुत ही परेशान है।

तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना इस लिए दिख रहा है क्युकी  आपके मन में कोई बात है जो आपको अंदर ही अंदर खाये जा रहे हैं और आप ये चाहते है की ये किसी तरह से हल हो जाए और आप हल ढूंढ नहीं पा रहे है। Sapne Mai Potty Dekhna In Hindi  बस आप सोचते रहते हैं उसी बात को लेकर आपके मन में डर है और आप ये सोचते है की काश कोई हो जो आप उनको बात कह सकें, आप शेयर कर सके और आपकी परेशानियों का हल ढूंढ पाए।

ऐसा आप सोचते हैं और आप बहुत ही परेशानी में रहते हैं।  तो आप अपने परेशानियों का हल ढूंढने की कोशिश कीजिए और आपके जो खासतौर से अर्थात आपके विश्वासपात्र है उसे शेयर कीजिये, उनसे मदद लीजिए। आप का हल ढूंढ निकालने में मदद करेंगे और  जो भी आपकी परेशानी है, उसका जल्दी से जल्दी हल ढूंढने की कोशिश करे ।

यदि आप अपनी परेशानी को दूर करेंगे अर्थात अपने जीवन में आपके डर और जो फ्रस्ट्रेशन है उसको हटाने में आप खुद अपने आप को मदद करेंगे तो आपका जीवन बहुत ही अच्छा होगा और जो भी परेशानी है उसको दूर कीजिए आने वाला समय आपके ही हित में होगा।

अधिक पढ़ें: sapne me arthi dekhna

सपनों में कई बार पॉटी देखना 

Sapne Mai Potty Dekhna In Hindi | सपने में पॉटी दिखने का मतलब

यह भी पढ़ें:Sapne Me Bus Me Travel Karna

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बार बार पोटी  का दिखना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत और आपको एक इशारा देने वाला सपना है की आपके जीवन में आपको सफल बनाने के और आप को समृद्ध बनाने के बहुत सारी मौके भगवान आपको देता है, लेकिन आप उन मौकों का फायदा और लाभ नहीं उठा पा रहे हैं क्योंकि आप उन मौकों को इग्नोर कर देते हैं।

तो आप अपने जीवन में ऐसी गलती ना करे और सपने में अगर बार बार आपको इस तरह से पॉटी नजर आती है तो यह सपना आपको सचेत कर रहा है कि उन मौकों को लीजिये और अपने जीवन को समृद्ध बनाये। Sapne Mai Potty Dekhna In Hindi  भगवान आपके लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहा लेकिन अगर आप ही आगे नहीं बढ़ेंगे भगवान आपको कैसे आशीर्वाद देंगे अतः अपने सपने के इशारे को समझते हुए अपने जीवन को समृद्ध और सफल बनाए।

सपने में लैट्रिन पर पैर रखना

यदि आपके सपने में आपको ऐसा दिखाई देता है की आप कहीं जा रहे हैं, अचानक आपके पांव के नीचे पोटी आ जाती है तथा आ प पांव पोती के ऊपर रख देते है, ऐसा सपना आपको दिखाई देता है तो सपन शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को ऐसा सपना आता है तो उनके लिए ये सपना बहुत ही शुभ माना जाता है।

यह उच्चकोटी का सपना माना जाता है क्योंकि ऐसा सपना आने से इस बात की ओर संकेत करता है कि आने वाले समय में जितनी भी आपने अपने कार्यों में मेहनत कि है आपने कड़ी परिश्रम किया है उसी हिसाब से आपको फल प्राप्त होगा।

यदि आपका कोई कार्य रुका हुआ है और आपके सपने में आपको ऐसा दिखाई देता है तो वो कार्य अब चलने लग जायेगा और आपको ऊंचाइयों की ओर ले जाएगा। यदि आर्थिक तंगी चल रही है आपके जीवन में वो सारी दूर हो जाएगी और  परिवार में कोई परेशानी चल रही है तो वो भी दूर हो जाएगी। कुल मिलाकर पोटी के ऊपर पांव रखते हुए का सपना आना बहुत ही शुभ माना जाता है।

सपने में टॉयलेट सीट साफ करते देखना 

Sapne Mai Potty Dekhna In Hindi | सपने में पॉटी दिखने का मतलब

मार्गदर्शन करें: Sapne Me Chawal Dekhna 

स्वप्न शास्त्र के सपने में अगर आप देखते है की लेटरिंग को आप साफ कर रहे हैं तो यह आपके लिए किसी भी तरह से अशुभ सपना नहीं होता है ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा और सकारात्मक सपना होता है।

ऐसा सपना आपको यह संकेत करता है की आप अपने जीवन में बदलाव लाना चाहते है। आप अपने जीवन में कई प्रकार के अच्छे कार्यों को करना चाहते  है जिसके कारण आपको ये सपना दिखाई दिया है और ऐसा सपना आपको तब भी दिखाई देता है जब आप अपने जीवन में किसी नए बदलाव को करना चाहते हैं या फिर आपके जीवन में जो बुराईयाँ हैं या आप उनको खत्म करना चाहते हैं,

कहीं ना कहीं आप उन बुराइयों से निकलना चाहते हैं तब भी आपको इस तरह का सपना दिखाई देता है । देखा जाए तो सपने में लेट्रिन, पोटी को साफ करना आपके लिए सभी तरह से एक बहुत ही अच्छा शुभ और  सकारात्मक सपना होता है।

सपने में लैट्रिन उठाते देखना 

Sapne Mai Potty Dekhna In Hindi | सपने में पॉटी दिखने का मतलब

अधिक पढ़ें: sapne me machli dekhna

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में पॉटी उठाते हुए देखने का यह अर्थ होता है की बीते समय में आपसे जो भी गलती हुई थी, आने वाले समय में आप उन गलतियों को दोबारा नहीं दोहराएंगे और उन्हें सही करेंगे। यह सपना इस ओर भी संकेत करता है की आने वाले समय में आपको कोई अच्छी जॉब मिल सकती है

और आप अपने को सेल्फ डिपेंड करके अपने जीवन को बेहद सुखमय और समृद्ध बना सकते हैं और मान सम्मान भी प्राप्त कर सकते हैं। Sapne Mai Potty Dekhna In Hindi  तो आने वाले समय में कोई भी मौका मिले उसे आप को छोड़ना नहीं है क्योंकि, आपको पता है आप उसमें सफल होंगे ही इसीलिए इस मौके को ना छोडे  और अपने जीवन में अपने आपको काबिल बना कर अपने पैरों पर खड़े हो।

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

1. सपने में बिल्ली की पेशाब या पॉटी देखना 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में बिल्ली लेट्रिन करते नजर आए  तो ये सपना बहुत ही अशुभ सपना होता है। आपके जीवन में बहुत सी समस्याएँ आ सकती है। आने वाले भविष्य पर बहुत ही दुष्प्रभाव पड़ सकता है और आपका जीवन समस्याओ से असंतुलित हो जाएगा, ऐसा सपना आने पर आपको सावधान होना बहुत आवश्यक है।

2. सपने में शौचालय देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में शौचालय देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में धन की अपारता  होने वाली है अर्थात जीवन में धन आने वाला है। इस प्रकार का सपना आपको आपके आने वाले जीवन में सफलता की ओर अग्रसर करता है। सपने में शौचालय देखना इस ओर भी संकेत करता है कि आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति आएगा जो आपके जीवन में मान सम्मान और धन की कमी को पूरा करेगा और यह सपना  इस ओर भी संकेत करता है की यदि आप लंबे समय से बीमार है और यह सपना आप देखते हैं, तो आप जल्दी ही निरोगी हो जाएंगे।

3. सपने में कुत्ते को टट्टी करते हुए देखना

स्वप्न  शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। यह इस बात की ओर संकेत करता है की आने वाले समय में आपके ऊपर मुसीबतें आने वाली थी, वो सारी मुसीबतें अब टल जाएंगी जितनी भी बाधाएं हैं आपके जीवन में आ रही थी वो सारी बाधाएं  हट  जाएंगी। आपको ढेर सारा ऑपर्च्युनिटीज मिलेगा और आप   सक्सेस पा सकेंगे ।

4. सपने में गंदा शौचालय या टॉयलेट देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में गंदा शौचालय देखने का यह मतलब होता है की आप अपने मुख से किसी को कोई ऐसी बात ना कहे जो  सामने वाले को बुरी लग जाए। कहने का मतलब है कि किसी भी बात को पहले सोच समझकर कर बोलने  का प्रयास करें और जिससे कि सामने वाले को आपकी बात का बुरा भी ना लगे और आपके कार्य भी सम्पन्न हो सके।

और भी पढ़ें:-

sapne me kachua dekhna
sapne me khud ko rote dekhna
sapne me mithai dekhna
sapne me kala saap dekhna