IND vs PAK: रोज लगा रहा हूं 150 छक्के… भारत से मैच से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बताया खूंखार प्लान

स्पोर्ट्स

Asif Ali Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले आसिफ अली ने अपना मास्टर प्लान बताया है। उन्होंने कहा कि वह रोजाना 100 से 150 छक्के लगाने का अभ्यास कर रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2022 में महामुकाबले का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह मैच दुबई में 28 अगस्त को खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले की तैयारी में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मैच जीतने के लिए मैदान पर किसी भी हद तक जाने को तैयार ये खिलाड़ी विपक्षी टीम के लिए अलग-अलग प्लान कर रहे हैं।

इस मैच से पहले बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम के विध्वंसक बल्लेबाज आसिफ अली का एक वीडियो सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि वह हर रोज 100 से 150 छक्के लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह एसा इसलिए कर रहे हैं, ताकि इंटरनेशनल मैच के प्रेशर को हैंडल किया जा सके। वायरल वीडियो में अली ने कहा, ‘मैं हर रोज 100 से 150 छक्के लगाने कोशिश कर रहा हूं, ताकि मैच में 5-7 छक्के लग सके। इंटरनेशनल मैच में प्रेशर काफी होता है। जिस बैटिंग क्रम पर मैं उतरता हूं वहां रन बनाने का प्रेशर तो होता ही है। साथ ही T20 के हिसाब से रन गति को भी चलाना होता है। छक्के की प्रैक्टिस से मैच में भी काफी आसानी होती है। आज समय है हार्ड हिटिंग का।’

वह आगे कहते हैं- मेरी सोच रहती है कि जहां गेंद मिलेगी वहीं मारूंगा। ऐसा नहीं है कि एक शॉट सोचकर बैठा हूं और उसी को खेलता रहूं। बता दें कि आसिफ अली पाकिस्तान के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शामिल हैं।