‘विपक्ष में बैठकर सरकार को लड्डू पेड़ा नहीं खिलाऊंगी’ : NDTV से बोलीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा  – aapkipress.in

राजनीति

महुआ मोइत्रा ने सभापति पर बोलने के लिए कम देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में 12 घंटे बोलने का टाइम है. बीजेपी को 6 घंटे मिलते हैं और हम टीएमसी वालों को सिर्फ 30-35 मिनट.

नई दिल्ली: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने किसान आंदोलन, पेगासस जासूसी और हरिद्वार में हुए धर्म संसद का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके बाद एनडीटीवी से बातचीत करते हुए उन्होंने सभापति पर बोलने के लिए कम देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में 12 घंटे बोलने का टाइम है. बीजेपी को 6 घंटे मिलते हैं और हम टीएमसी वालों को सिर्फ 30-35 मिनट. सौगत रॉय 20 मिनट बोले. मैंने 13 मिनट मांगा और बोला भी कि मैं पहले की खत्म कर दूंगी. मेरा जब एक पैराग्राफ बाकी था तो उन्होंने काट दिया. मैंने कितनी बार अनुरोध किया, लेकिन चेयर पर जो बैठी थीं, वह कह रही थीं कि मैं गुस्से में क्यों बोल रही हूं.

उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष में बैठी हूं तो सरकार को लड्डू पेड़ा तो नहीं खिलाऊंगी. मुझे 13 मिनट का टाइम दिया गया, तो फिर पहले ही क्यों रोका गया. यहां इतिहास को बदलने की कोशिश हो रही है. सावरकर को देश प्रेमी कहते हैं और यहां पर हमारे सारे लोग देश द्रोही हैं. किसान भी देश द्रोही बन गए. उनको कुचल दे रहे हैं. अभी तक उनको (अजय मिश्रा) मंत्री बनाकर रखा है. सबको अपना जागीर बनाना चाह रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि सरदार पटेल ने क्या किया था, आरएसएस को बैन किया था. वो पटेल को अपना कह रहे हैं. सुभाष चंद्र बोस ने जय हिंद कहा था, जय श्रीराम नहीं कहा था. सुभाष चंद्र बोस ने साम्प्रदायिकता की आलोचना की थी. यह हिन्दू मुसलमान करते रहते हैं, भगत सिंह जैसे लोगों का नाम इनकी जुबान पर गंदा लगता है. यह भविष्य से डर रहे हैं. इनको गणतंत्र और संसद से डर है. इनको मालूम है कि इनका टाइम खत्म होने वाला है.